Saturday 1 April 2017

हर रिश्ते हैं खोखले माया की बिछायी जाल



हर रिश्ते हैं खोखले माया की बिछायी जाल
नातों में उलझाकर ठगनी चलती है चाल
हर चीज है क्षणिक क्षणिक मिलन,क्षणिक जुदाई
फंसकर इसमें करते हम जन्म-जन्मांतर तक भरपाई
हर सुख यहाँ का दुःख की जड़ निकलता है
फिर भी जाने क्यों मानव सुख देख फिर फिसलता है
दुनिया में दिल लगाता है टूटना तो था ही,
फिर बैठ आँसू बहाता है टूटे दिल को जोडने के लिए
नासमझ इंसान, फिर किसी और को आजमाता है
दिल की तो फितरत ही है लगाना
लगाने को ही दिल मिला है
पर सबका दिलवर एक ही है
कृष्णा लगानेवाले को मिला सिला है
दिल लगाना है तो कृष्णा से लगा
प्यार करना है तो उससे कर
उसके लिए गा,उसके लिए नाच
निहारना ही है तो निहार उसे जी भर
जो भी दिल में हो तेरे हर आरजू पूरा कर
यहाँ भी आनंद है देख तो कृष्णा को केंद्र में रखकर
हे गोपाल राधा कृष्ण गोविन्द गोविन्द, कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल गोविन्द गोविन्द हे गोपाल हे गोपाल हे गोपाल हे

No comments:

Post a Comment