Friday 17 February 2017

*चाँद सा सलोना मुख*


चाँद सा सलोना मुख
लटें घुंघरारी है।
भोएं है कटीली,
आंखें तिरछी कटारी है।
हो याके मधुर रसीले वचन
*हो मेरा या पे अटक गया मन.....*
*हो याको नाम है राधारमण,*
हो मेरा या पे अटक गया मन...

*राधारमण मेरो राधारमण री ....* राधारमण मेरो राधा रमण री।

*गुन्ज माल गले सोहे*
 मुरली अधर पे।
पीत पट झोंटा खाए,
पतली कमर पे।
हो याको चन्दन सा महके बदन,
*हो मेरा या पे अटक गया मन.....*
राधारमण मेरो राधारमण री ..
राधारमण मेरो राधारमण री।

*कनक कड़ोला कर*
पायल रही पाँव में।
रहने दे पिया मोहे,
क़दमों की छाँव में।
हो मेरी लागी है तुमसे लगन,
*हो मेरा या पे अटक गया मन...*
राधारमण मेरो राधारमण री ..
राधारमण मेरो राधारमण री
राधारमण मेरो राधारमण री..
राधारमण मेरो राधारमण री।

1 comment: