Monday 24 October 2016

मुश्कुराता रंग रंगीला.

मुश्कुराता रंग रंगीला...सबका प्यार छैल छबिला...
कोई नहीं है...जग में तुझसा...
साँवरा...साँवरा...साँवरा...साँवरा...

सर पे तेरे मोर मुकुट केशरिया जामा...
अधरों पे मुरली...गले वैजन्ति माला...
ओ सांवरियां...ओ सांवरियां...
दिल ये हुआ तुझपे फिदा...
मुश्कुराता रंग रंगीला...सबका प्यार छैल छबिला...

देख~देख तुझको मन गाये तराना...
झुम झुम तन ये करे नर्तन दिवाना...
ओ सांवरियाँ...ओ सांवरियाँ...
मन ये मेरा गाये मल्हार...
मुश्कुराता रंग रंगीला...सबका प्यार छैल छबिला...

छुप~छुप के कब तक यूँ हमको छलोगे...
कब तक यूँ हमसे छुपते फिरोगे...
ओ सांवरियाँ...ओ सांवरियाँ...
बात क्या है बता...
मुश्कुराता रंग रंगीला...सबका प्यार छैल छबिला...

गीत तेरे मित मेरे होंठों को भायें...
हर पल "" अनोखे "" तेरी याद सताये...
ओ सांवरियाँ...ओ सांवरियाँ...
क्या जाने क्या हो गया...
मुश्कुराता रंग रंगीला...सबका प्यार छैल छबिला...

मुश्कुराता रंग रंगीला...सबका प्यार छैल छबिला...
कोई नहीं है...जग में तुझसा...
साँवरा...साँवरा...साँवरा...साँवरा...

( तर्ज : हँसता हुआ नूरानी चेहरा - फ़िल्म...पारसमणी...)

Saturday 22 October 2016

थोड़ा देता है ज्यादा देता है,

थोड़ा देता है ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता कान्हा देता है |

मांग लो दरबार से ये बहुत बड़ा दानी,
ऐसा मौका मतना चूको मत कर नादानी,
सब कुछ देता है ये कुछ नहीं लेता है |
हमको तो जो कुछ भी देता कान्हा देता है ||

हाजरी दरबार की मैं रोज लगाता हूँ,
सांवरिये का दर्शन करके शीश नवाता हूँ,
क्या~क्या देता है ये क्या नहीं देता है |
हमको तो जो कुछ भी देता कान्हा देता है ||

यशोमती का लाडला मैथुरावाला है,
दीन दुखी को गले लगाता मुरलीवाला है,
खुशियाँ देता है गम हर लेता है |
हमको तो जो कुछ भी देता कान्हा देता है ||

•¡✽󾁎◆󾁏󾠚󾁏◆󾁎✽¡•
*जय श्री कृष्णा*

Thursday 13 October 2016

चन्द्रमुखी चंचल चितचोरी

चन्द्रमुखी चंचल चितचोरी, जय श्री राधा
सुघड़ सांवरा सूरत भोरी, जय श्री कृष्ण
श्यामा श्याम एक सी जोड़ी
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
पंच रंग चूनर, केसर न्यारी, जय श्री राधा
पट पीताम्बर, कामर कारी, जय श्री कृष्ण
एकरूप, अनुपम छवि प्यारी
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
चन्द्र चन्द्रिका चम चम चमके, जय श्री राधा
मोर मुकुट सिर दम दम दमके, जय श्री कृष्ण
जुगल प्रेम रस झम झम झमके
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
कस्तूरी कुम्कुम जुत बिन्दा, जय श्री राधा
चन्दन चारु तिलक गति चन्दा, जय श्री कृष्ण
सुहृद लाड़ली लाल सुनन्दा
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
घूम घुमारो घांघर सोहे, जय श्री राधा
कटि कटिनी कमलापति सोहे, जय श्री कृष्ण
कमलासन सुर मुनि मन मोहे
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
रत्न जटित आभूषण सुन्दर, जय श्री राधा
कौस्तुभमणि कमलांचित नटवर, जय श्री कृष्ण
तड़त कड़त मुरली ध्वनि मनहर
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
राधा राधा कृष्ण कन्हैया जय श्री राधा
भव भय सागर पार लगैया जय श्री कृष्ण .
मंगल मूरति मोक्ष करैया
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
मन्द हसन मतवारे नैना, जय श्री राधा
मनमोहन मनहारे सैना, जय श्री कृष्ण
जटु मुसकावनि मीठे बैना
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
श्री राधा भव बाधा हारी, जय श्री राधा
संकत मोचन कृष्ण मुरारी, जय श्री कृष्ण
एक शक्ति, एकहि आधारी
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
जग ज्योति, जगजननी माता, जय श्री रा्धा
जगजीवन, जगपति, जग दाता, जय श्री कृष्ण
जगदाधार, जगत विख्याता
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
राधा, राधा, कृष्ण कन्हैया, जय श्री रा्धा
भव भय सागर पार लगैया, जय श्री कृष्ण
मंगल मूरति, मोक्ष करैया
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
सर्वेश्वरी सर्व दुःखदाहनि, जय श्री रा्धा
त्रिभुवनपति, त्रयताप नसावन, जय श्री कृष्ण
परमदेवि, परमेश्वर पावन
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
त्रिसमय युगल चरण चित धावे, जय श्री रा्धा
सो नर जगत परमपद पावे, जय श्री कृष्ण
राधा कृष्ण 'छैल' मन भावे
श्री राधा कृष्णाय नमः ..
      !! जय जय श्री राधे गोविन्द !!

Monday 10 October 2016

किशोरी जू का गुणगान~


कीरति सुता के पग-पग में प्रयाग- राज,
केशव की केल कुटी कोटि- कोटि काशी है..
जमुना में जगन्नाथ, रेणुका में रामेश्वर,
कर तल पर पड़े रहत अयोध्या के वासी है....
गोपीन के द्वार-द्वार हरिद्वार बसत यहाँ,
बद्री-केदारनाथ फिरत दास- दासी है..
स्वर्ग-अपवर्ग सुख लेके हम तरेये कहा,
जानत नही हो हम वृन्दावन वासी है....
~श्यामाजू की बड़ाई~
या बृजमंडल के कण-कण में,
है बसी तेरी ठकुराई..
कालिंदी की लहर-लहर ने, तेरी महिमा गई....
पुलकित होए तेरो यश गावे, श्री गोवेर्धन गिरिराई..
ले-ले नाम तेरो मुरली में, नाचे कुवर कनाई..
कस्तूरी तिलकं ललाट पटले वक्ष्स्थले कौस्तुभं !
नासाग्रेवर मौक्तिकं करतले वेणु करे कंकणं !!
सर्वांगे हरी चन्दनं कलयन्कंठे च मुक्तावलिं !
...गोपस्त्री परिवेस्टितो विजयते गोपाल चूढामणि !!
फुल्लेंदिवरकान्तिमिंदु वदनं बरहावतंस प्रियं !
श्रीवत्सांक मुदार कौस्तुभधरम पीताम्बरं सुंदरम !!
गोपीनाम नयनो पलार्चित तनुं गो गोप संघावृतं !
गोविन्दम कल वेणु वादन परं दिव्यां
हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।
यह सोने की होती तो न जाने क्या होता
यह बाँस की होकर के इतना इतराती है।
हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।|1||
तुम सीधे होते तो न जाने क्या होता,
तेरी टेड़ी चालों पर दुनिया मर जाती है।
हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।|3||
हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।
''जय श्री राधे कृष्णा
राधा साध्यं, साधनं यस्य राधा |
मन्त्रो राधा, मन्त्रदात्री
यह तो बता दो बरसाने वाली मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा ...
तेरी दया से यह जीवन है मेरा मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा...!!
न पुछो किये मैंने अपराध क्या- क्या कहीं यह जमीन-आसमान हिल न जाये...
जब तक मेरी श्यामा क्षमा न करोगी मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूंगा...!!
बहुत ठोकरे खा चूका जिंदगी में तमन्ना फकत तेरे दीदार की है...
जब तक मेरी श्यामा दर्श न दोगी मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूंगा...!!
तारो न तारो ये मर्जी तुम्हारी निर्धन की बस आखरी बात सुन लो...
मुझसा पतित और अधम जो न तारा तेरे ही दर पर मैं दम तोड़ दुगा...!!

~ दिल से बोलो जी राधे राधे

Monday 3 October 2016

राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की गर धुलजो मिल जाए

राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की गर धुलजो मिल जाए
सच कहता हूँ मेरी, तकदीर ही बदल जाए

सुनते है तेरी रहमत, दिन रात बरसती है,…दिन रात बरसती है

एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कलि खिल जाय
सच कहता हूँ मेरी, तकदीर ही बदल जाए,

राधे तेरे चरणों की…

यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ….कैसे तेरा भजन करूँ.

जितना इसे समझाउं, उतना ही मचल जाए
सच कहता हूँ मेरी, तकदीर ही बदल जाए,

राधे तेरे चरणों की…

नजरों से गिराना ना, चाहे जितनी सजा देना…..चाहे जितनी सजा देना

नज़रों से जो गिर जाए, मुश्किल ही सँभल पाए
सच कहता हूँ मेरी, तकदीर ही बदल जाए,

राधे तेरे चरणों की….

राधे मेरे जीवन की बस एक तमन्ना है…..बस एक तमन्ना है,

तू सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए…
सच कहता हूँ मेरी, तकदीर ही बदल जाए,

राधे तेरे चरणों की…
श्यामा तेरे चरणों की…