Thursday 11 May 2017

जागो ! जागो !!

माता नास्ति पिता नास्ति नास्ति बन्धु सहोदरः ।
अर्थे नास्ति गृहं नास्ति, तस्माद् जाग्रत जाग्रत ।।

 इस असार संसार में माता- पिता सगे भाई, धन-सम्पत्ति और गृह आदि स्थायी सत्य नहीं है, इसलिये जागो ! जागो !!

 आशया बध्यते लोको कर्मणा बहुचिंतया ।
आयुः क्षीणं न जानाति, तस्माद् जाग्रत जाग्रत ।।

 यहाँ आशा में बंधे हुए एवं कर्मजाल और चिन्ताओं से घिरे हुए संसार के जीव, अपनी आयु की क्षण-क्षण होने वाली क्षीणता को नहीं जानते, इसलिये जागो ! जागो !!

 कामः क्रोधश्च लोभश्च, देहे तिष्ठन्ति तस्काराः ।
ज्ञानरत्नापहाराय, तस्माद जाग्रत जाग्रत ।।

 इस देह के भीतर घुसे हुए काम, क्रोध, लोभरुपी चोर अमूल्य ज्ञानरत्न का अपहरण कर रहे है, इसलिये जागो ! जागो !!

 जन्मदुःखं जरा दुःखं जायादुःखं पुनः पुनः ।
संसार सागरं दुःखं, तस्माद् जाग्रत जाग्रत ।।

 यहाँ बारम्बार जन्म से लेकर जरावस्था तक स्त्री, पुत्रादि से संबंध में दुःख ही दुःख है । यह संसार ही दुःखो का सागर है, इसलिये जागो ! जागो !!

No comments:

Post a Comment