Wednesday 3 August 2016

भक्तकी प्रभुसे प्रार्थना



चलते-चलते कर्ममार्गमें
नाथ ! शिथिल मैं हो जाऊँ।
भव-सागरकी तरल वीचिमें
पड़कर जब घबरा जाऊँ ॥

कृपाशील होकर तुम मुझको
गीता-ज्ञान बता देना ।
अपने चरण-कमलमें; स्वामी !
मेरा चित्त लगा देना ॥

ईर्ष्या-द्वेष नष्ट हो जाये ,
हृदय प्रेमसे भर जाये ।
मन-मोहनकी सुन्दरतामें,
मेरा मानस मिल जाये ॥

जभी कामना मेरे अन्त
स्तलमें शोर मचायेगी ।
उथल-पुथल जब हो जायेगी,
हृत्तन्त्री बज जायेगी ॥

प्रियतम ! मुझको तब तुम कृपया
वंशी-तान सुना देना ।
पाप-पङ्कसे मुझे बचाना,
अपनी झलक दिखा देना ॥

भगवत्सेवासे प्रक्षालित
हो जाये निर्मल संसार ।
पशुताके भग्नावशेषपर
मानवताकी जय-जयकार ॥

॥ ओम नारायण ॥ ओम नारायण॥ ओम नारायण ॥ 


गीता प्रेस, गोरखपुरसे प्रकाशित 'भगन्नाम महिमा और प्रार्थना अंक' (कल्याण ) से

No comments:

Post a Comment