Wednesday 10 August 2016

तू श्याम सावरे मेरी ज़िन्दगी है

कभी रूठ नाना मुझसे तू श्याम सावरे मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे...
मेरा सांवरा सवेरा तेरे नाम से तेरे नाम से ही ज़िन्दगी की शाम सावरे...
कभी रूठ नाना मुझसे तू श्याम सावरे मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे...

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा चरणों में तेरे मेरा ध्यान रहे...
चाहे दुःख में रहू चाहे सुख में राहु...
होठो पे सदा तेरा नाम रहे तेरे नाम से ही मेरी पेहचान है...
तेरी सेवा में ही मेरा कल्याण है...
मेरा रोम~रोम करजायि है तेरे कितने गिनाऊँ एहसान सावरे...
कभी रूठ नाना मुझसे तू श्याम सावरे मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे...

दिल तुमसे लगाना सिखा है तुमसे ही सिखा याराना...
जीवन को सवारा है तुमने बदले मे मैं दू क्या नज़राना...
मैंने दिल हारा ये भी तेरी प्रित है...हा प्रित है...
मेरी हार में भी श्याम मेरी जीत है ...हा जीत है...
बस दिल की यही है एक आरज़ू तुजे दिल का बना लू मेहमान सावरे...
कभी रूठ नाना मुझसे तू श्याम सावरे मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे...

दुनिया के मैं क्या अवगुण देखु मेरे अवगुण कयी हज़ार प्रभु...
तुम अवगुण मेरे सब रख लोगे इतना है मुझे ऐतबार प्रभु...
मेरे अवगुणों से नज़रों को फेर लो...हा फेर लो...
अपनी बाहों में प्रभुजी मुझे घेर लो...हा घेर लो...
ऎसी किरपा करो ना इस दास पे रहे पाँपो ना कोई भी निशान सावरे...

कभी रूठ नाना मुझसे तू श्याम सावरे मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे...
मेरा सांवरा सवेरा तेरे नाम से तेरे नाम से ही ज़िन्दगी की शाम सावरे...
कभी रूठ नाना मुझसे तू श्याम सावरे मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे...

No comments:

Post a Comment