Thursday 29 September 2016

तेरे भरोसे है नाथ

अब और ना तड़पाओ सांवरे…तेरे भरोसे है नाथ
अब और ना तड़पाओ सांवरे…दूर ना तुम जाओ
तेरे भरोसे है नाथ…

एक बार चले आओ सांवरे…यूँ न बिसराओ
तेरे भरोसे है नाथ…तेरे भरोसे है नाथ…

इस जीवन नैया को…भव पार करा दो नाथ…
विषयों के तूफाँ से…इसको बचालो नाथ…
कहीं दुब न जाये नाथ…थाम लो…आकर के पतवार…
तेरे भरोसे है नाथ…तेरे भरोसे है नाथ…

उस पार बैठे हो…क्यूँ भूल कर हमको…
हम भी तुम्हारे हैं…क्या भूल गये हमको…
कबसे तुम्हारी राह निहारे…बैठे हम इस पर…
तेरे भरोसे है नाथ…तेरे भरोसे है नाथ…

तुम्हे छोड़ के बोलो…जायें कहाँ हम नाथ…
दुःख~दर्द इस दिल के…किसको सुनायें नाथ…
अर्ज़ी हमारी तुमसे "" अनोखी ""…सुन भी लो सरकार…
तेरे भरोसे है नाथ…तेरे भरोसे है नाथ…

"" दिव्येश "" को और ना तड़पाओ सांवरे…तेरे भरोसे है नाथ…
अब और ना तड़पाओ सांवरे…"" दिव्येश "" से दूर ना तुम जाओ…
तेरे भरोसे है नाथ…

(तर्ज : नफरत की दुनिया को…)

जय श्री कृष्णा
राधे राधे

No comments:

Post a Comment