Friday 18 November 2016

अपनी ठुकरानी राधे जू

अपनी ठुकरानी राधे जू हमको क्या काम जमाने से
कंगाल हैँ हम तेरे नाम बिना हमको बस नाम खजाने दे

मेरा धन तुम ब्रजरानी हो इस जग से मुझे अब क्या लेना
तेरे दर की मैं भिखारिन हूँ मुझे तेरे नाम का धन लेना
हो जाये तुमसे प्रेम मेरा मुझे तुमसे प्रेम निभाने दे
अपनी ठुकरानी राधे जू हमको क्या काम जमाने से
कंगाल हैँ हम तेरे नाम बिना हमको बस नाम खजाने दे

तेरे दर की चाकर बन जाऊँ मुझको किशोरी अपनाना
सारे जग से मुझको प्यारा लगे श्री राधे तेरा बरसाना
कभी चरणों में थोड़ी जगह मिले मुझे बरसाने रह जाने दे
अपनी ठुकरानी राधे जू हमको क्या काम जमाने से
कंगाल हैँ हम तेरे नाम बिना हमको बस नाम खजाने दे

तेरा नाम जो ले जुबां से अपनी मुझको वो प्यारा लगता है
तेरा बरसाना मुझे श्यामा जन्नत का नज़ारा लगता है
कोई रोके ना कोई टोके ना मुझको तेरा नाम ही गाने दे
अपनी ठुकरानी राधे जू हमको क्या काम जमाने से
कंगाल हैँ हम तेरे नाम बिना हमको बस नाम खजाने दे

No comments:

Post a Comment